12वी के बाद प्राइमरी Teacher कैसे बने: क्या आप प्राइमरी विद्यालयों में शिक्षक बनना चाहते है ठीक बारवी करने के बाद? अगर हां तो आपके लिए अच्छी खबर है। आपको ये जानकर ख़ुशी होगी की ITEP नामक एक कोर्स करने के बाद आप प्राइमरी विद्यालय में शिक्षक बनने योग्य हो जाएंगे बगैर बीएड करे। तो अगर आप सोच रहे है की सरकारी टीचर बनने के लिए 12वीं के बाद क्या करें तो यह ब्लॉग आपके लिए लाभकारी है।
एजुकेशन सिस्टम में कई बदलाव हुए है नयी शिक्षा निति के कारण। इसके अनुसार अब किसी को अलग से बीएड करने की ज़रुरत नहीं पड़ेगी क्यूंकि बीएड कोर्स हटाया जा रहा है। बल्कि सुप्रीम कोर्ट का हाल ही में निर्णय आया है की शिक्षक बनने के लिए अब बीएड की आवश्यकता नहीं होगी। सुप्रीम कोर्ट ने बीएड करने वाले उम्मीदवारों तो प्राइमरी शिक्षक बनने से रोक दिया है।
कई सारे बदलाव हुए है नयी शिक्षा निति की तरफ ध्यान देते हुए प्राइमरी से हायर एजुकेशन में।
नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (NCTE) ने ITEP कोर्स लांच किया है। यह कोर्स अगले सेशन में एजुकेशन सिस्टम में हो सकता है।अब आगे बढ़ते हैं और ITEP के बारे में जानते है जैसे की क्या है ITEP कोर्स , इसको करने के लिए योग्यता, इसको करने के फायदे और इसे करने के चरण। यह सब जान के आप अच्छे से ITEP के बारे में जान लोगे ताकि इसकी अच्छे से तैयारी हो जाए।
ITEP एक चार साल का शिक्षक शिक्षा प्रोग्राम है जिसका पूर्ण रूप है Integrated Teacher Education Program। यह करने के लिए आपको बारवी कक्षा पास करनी होगी। तो अगर आप प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक बनना चाहते है यह कोर्स आप जैसे छात्रों के लिए बनाया गया है।
शैक्षिक योग्यता:
शारीरिक योग्यता:
अन्य योग्यताएं:
आयु सीमा:
ये पांच चरण आपको पुरे करने होंगे ITEP कोर्स करने के लिए:
आपको निम्नलिखित लाभ होंगे ITEP कोर्स करने के पश्चात:
ITEP कोर्स चार वर्ष का होता है जो की आप बारवी पास करने के बाद कर सकते है।
ITEP कोर्स सन 2023-24 से शुरू होगा।
ITEP का पूर्ण रूप है Integrated Teacher Education Program.
नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (NCTE ) ने ITEP को लांच किया.
आपको किसी भी एक विषय में 50% अंको से बारवी पास करनी होगी।
अब आप बगैर बीएड करे ITEP कोर्स कर के प्राइमरी विद्यालय में शिक्षक बन सकते है। यह कोर्स नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (NCTE ) ने लांच किया है।
किसी एक विषय में 50% अंको से बारवी पास करनी होगी ताकि आप ITEP कोर्स कर सके। यह एक Integrated Teacher Education Program है।
इस कोर्स में शिक्षाशास्त्र, शिक्षण विधियां, विषय वास्तु ज्ञान, शिक्षण अभ्यास सभी शामिल है।
जब आप ये कोर्स पूरा कर लोगे तो आप बीएड (Integrated) प्राप्त कर सकते है।